"इतनी शिदत्त से मैने तुम्हेँ पाने की कोशिश की है,कि हर ज़र्रे ने तुम्हेँ मुझसे मिलाने की साज़िश की है"
(कहते हैँ अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी क़ायनात तुम्हे उससे मिलाने की कोशिश मे लग जाती है)
हर फिल्म की 'The end' मे सब कुछ ठीक हो जाता है "HAPPY ENDING" (हैप्पी एन्डिग) अगर किसी फिल्म मे ठीक न हो तो वो 'The end' नही "पिक्चर अभी वाकी है मेरे दोस्त"
Saturday, October 31, 2009
शायरी
सताले चाहे जितना मुझे ऐ ज़िन्दगी
पर तेरे सताने का मुझे ग़म न होगा
रोयेगी एक दिन तू भी मुझ पर
जब आँखे खुली रहेँगी मेरी और दम न होगा..........(सोनू)
पर तेरे सताने का मुझे ग़म न होगा
रोयेगी एक दिन तू भी मुझ पर
जब आँखे खुली रहेँगी मेरी और दम न होगा..........(सोनू)
शायरी
तुम्हारी दोस्ती का सिला हर हाल मे देंगे,खुदा भी मांगे ये दिल तो उसे भी टाल देंगे,अगर दिल ही कहे तुम बेवफा हो,तो दोस्त इसे भी सीने से निकाल देँगे.............
SONU
SONU
R.N शायरी
आपकी याद न आये तो हम बेवफा,आप बुलाओ और हम न आयेँ तो हम बेवफा,मारने के लिऐ खंजर की ज़रूरत नही,एक बार नज़र फेरलो न मर जायेँ तो हम बेवफा......
लेखक : सोनू
लेखक : सोनू
गाने का टुकड़ा
उनके चेहरे की ये नार्मियाँ,उनकी ज़ुल्फोँ की ये बदलियाँ,उनकी आँखो के रोशन दिये,उनको होँठो की ये सुर्खिया...........सोनू
Thursday, October 29, 2009
शायरी
काटे नही कटते लम्हेँ इंतज़ार के,नज़रे जमा के बैठे हैँ रस्ते पे यार के,दिल ने कहा हम भी देखेँ जलवे हुस्न यार के,लाया है इन्हेँ कौन फलक से उतार के । । । । । (सोनू)
Wednesday, October 28, 2009
फिल्म :- राजा गाना : किसी दिन बनूँगी मैँ राजा की रानी ॥
माधुरी : किसी दिन बनुँगी मैँ राजा की रानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : बड़ी दिल रुबा है ये सारी कहानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : अभी तो मिले हो अभी तुम न जाना के दिल बन गया है तुम्हारा दिबाना
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
संजय कपूर : झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गयी
उठी जो एक बार सौ (100) सवाल कर गयी ॥ 2
माधुरी : मेरी जबान धड़कनो मे तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
संजय कपूर : तश्वीर तेरी दिलवर मै दिल मे उतारुँगा
उलझे-उलझे तेरे केशो को सवारुँगा
माधुरी : ज़रा फिर से कहना
संजय कपूर : किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
माधुरी : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : किसी दिन बनुँगी मै राजा की रानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : तू फूल है चमन का मैँ कली वहार की
मेरे लवो पे लिख दे दास्तान प्यार की ॥ 2
संजय कपूर : तू इश्क की ज़ुबान हुश्न का वयान है
तू जांनशीन जानेजा तू मेरी जान है
माधुरी : तारीफ़ न कर इतनी मै होश गवा बैठूँ
ऐसा न हो चाहत मे दुनिया को भुला बैठूँ
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : किसी दिन बनुँगी मैँ राजा की रानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
(दोनो) : हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
संजय कपूर : किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
माधुरी : ज़रा फिर से कहना । । । । । ।
(समाप्त)
ज़ुबैर आलम
(SONU.N)
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : बड़ी दिल रुबा है ये सारी कहानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : अभी तो मिले हो अभी तुम न जाना के दिल बन गया है तुम्हारा दिबाना
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
संजय कपूर : झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गयी
उठी जो एक बार सौ (100) सवाल कर गयी ॥ 2
माधुरी : मेरी जबान धड़कनो मे तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
संजय कपूर : तश्वीर तेरी दिलवर मै दिल मे उतारुँगा
उलझे-उलझे तेरे केशो को सवारुँगा
माधुरी : ज़रा फिर से कहना
संजय कपूर : किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
माधुरी : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : किसी दिन बनुँगी मै राजा की रानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : तू फूल है चमन का मैँ कली वहार की
मेरे लवो पे लिख दे दास्तान प्यार की ॥ 2
संजय कपूर : तू इश्क की ज़ुबान हुश्न का वयान है
तू जांनशीन जानेजा तू मेरी जान है
माधुरी : तारीफ़ न कर इतनी मै होश गवा बैठूँ
ऐसा न हो चाहत मे दुनिया को भुला बैठूँ
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
माधुरी : किसी दिन बनुँगी मैँ राजा की रानी
संजय कपूर : ज़रा फिर से कहना
(दोनो) : हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
संजय कपूर : किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
माधुरी : ज़रा फिर से कहना । । । । । ।
(समाप्त)
ज़ुबैर आलम
(SONU.N)
शायरी
खुदा से मैने एक दुआ माँगी,दुआ मे अपनी मौत माँगी,तो खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ,मगर उससे क्या कहूँ,जिसने तेरी लम्बी उम्र की दुआ माँगी...सोनू
Monday, October 26, 2009
sayeri
Wo to pani ki ek boond hai jo aankhon se beh jaaye.......Aansu to wo hai jo tadap ke aankhon me reh jaaye......Wo pyar hi kya jo lafzo me byan ho......Pyar to wo hai jo aankhon me nazar aaiye....Sonu
sayeri
Vo milte to hain par dil se nahi.....Vo baat to karte hain par mann se nahi.....Koun kehta hai ke vo pyar nahi karte.......Vo pyar to karte hain par hum se nahi.......Sonu
gaane ka sheyer
Tera hai tera rahega tere habib ka dil.....Na tod aise mohabbat me is garib ka dil.....Ameer ban ke dikhaunga mera wada hai....Mai teri maang sajaunga mera wada hai....main sehra baandh ke aaunga mera wada hai..........Sonu.........
Sayeri
Ye soch kar hairan ho gaya hun;apne ghar ka mehmaan ho gaya hun,apno se bichadne ki karun kis muh se shikayat,main khud se jo gumnaam ho gaya hun.......Sonu/Shafeeque
Subscribe to:
Posts (Atom)